सफाई कर्मचारियों ने की स्थायीकरण की मांग
एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में ठेकेदार के अधीन कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंप कर अपने स्थायीकरण की मांग की है. बुधवार को एक प्रतिनिधि मंडल रांची जाकर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से मिला. उन्हें बताया कि 55 सफाई कर्मचारी पिछले 15 साल से अस्पताल में सफाई का काम कर रहे […]
एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में ठेकेदार के अधीन कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंप कर अपने स्थायीकरण की मांग की है. बुधवार को एक प्रतिनिधि मंडल रांची जाकर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से मिला. उन्हें बताया कि 55 सफाई कर्मचारी पिछले 15 साल से अस्पताल में सफाई का काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक स्थायी नहीं किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने इस संबंध में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मंडल में रवि नामता, जयंत चौबे, गिरीश करूवा, शांति देवी व संतोषी मुखी शामिल थे.