30 अपै्रल तक जमा करें किश्तजमा न कराने वालों को नाम होगा कैंसिलउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरहज यात्रा पर जाने वाले यात्री जुमेरात से पहली किश्त 81 हजार रुपये बैंक में जमा करेंगे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हज यात्रियों के लिए अलग से कोड बनाया गया है. सेंट्रल हज कमेटी ऑफ इंडिया ने झारखंड हज कमेटी को निर्देश दिया है कि 30 अप्रैल शाम चार बजे तक सभी आजमीन ए हज से पहली किश्त जमा करा ली जाये. जमशेदपुर हज कमेटी के हाजी शकील अहमद ने बताया कि जुमेरात से सभी यात्रियों को जामा मसजिद स्थित हज कमेटी के कार्यालय से पेयिंग स्लिप मिलेगी, जिसके माध्यम से वे पहली किश्त की राशि बैंक खाते में जमा करेंगे. जो यात्री तय तिथि तक पहली किश्त जमा नहीं करेंगे, उनके नाम स्वत: रद्द हो जायेंगे. उनकी जगह वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को प्राथमिकता दी जायेगी. जमशेदपुर से हज यात्रा पर जाने के लिए 194 लोगों का नाम लॉटरी में निकला है, जबकि 275 लोगों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. पेयिंग स्लिप के साथ अन्य चीजें भी मिलेंगीहाजी शकील ने बताया कि हज कार्यालय में आने वाले आजमीन ए हज को कमेटी द्वारा पेयिंग स्लिप के अलावा पासपोर्ट की रिसीविंग, भरे गये फॉर्म की फोटोकॉपी और हज यात्रा-अरकान संबंधी किताब दी जायेगी. इसलिए वैसे यात्री जिनका नाम यात्रा में शामिल है, वे इन्हें लेना न भूलें. पासपोर्ट की रिसीविंग से उनके जाने का प्रमाण हो जायेगा, जबकि भरे गये फॉर्म से उन्हें अद्यतन जानकारी हासिल होगी कि पता-मोबाइल नंबर व अन्य क्या जानकारियां उन्होंने भरी थीं?
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
हज यात्रा : आज से जमा होगी पहली किश्त (8 मक्का)
Advertisement
30 अपै्रल तक जमा करें किश्तजमा न कराने वालों को नाम होगा कैंसिलउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरहज यात्रा पर जाने वाले यात्री जुमेरात से पहली किश्त 81 हजार रुपये बैंक में जमा करेंगे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हज यात्रियों के लिए अलग से कोड बनाया गया है. सेंट्रल हज कमेटी ऑफ इंडिया ने झारखंड हज कमेटी […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement