सबुज कल्याण संघ : तबला वादन प्रतियोगिता (फोटो दूबेजी)
ग्रुप ए में अनिकेत अव्वल लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सबुज कल्याण संघ में आयोजित 12 दिवसीय प्रतियोगिता के क्रम में बुधवार को तबला वादन प्रतियोगिता थी. जिसमें 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें दो गर्ल्स प्रतिभागी भी थीं. तबला वादन के प्रति गर्ल्स की रुचि एवं तबले में उनकी धाक को देख जज भी प्रशंसा […]
ग्रुप ए में अनिकेत अव्वल लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सबुज कल्याण संघ में आयोजित 12 दिवसीय प्रतियोगिता के क्रम में बुधवार को तबला वादन प्रतियोगिता थी. जिसमें 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें दो गर्ल्स प्रतिभागी भी थीं. तबला वादन के प्रति गर्ल्स की रुचि एवं तबले में उनकी धाक को देख जज भी प्रशंसा करने को विवश हो गये. प्रतियोगिता में जज की भूमिका में बाप्पा बनर्जी और अलोक सिन्हा थे. प्रतिभागियों ने एक ताल, तीन ताल, रूपक, झांप ताल पर तबला वादन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सबुज कल्याण संघ के सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा. विजयी ग्रुप एप्रथम : अनिकेत मजुमदारद्वितीय : प्रियंका दत्तातृतीय : देवज्योति दत्ताग्रुप बीप्रथम : नीलाभ सेनगुप्ताद्वितीय : अर्षुत पूर्वातृतीय : अरिजीत साहूग्रुप सीप्रथम : गुरमान सिंहद्वितीय : नितिश भट्टतृतीय : दिग्विजय ओझा