13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में 14 को होगी विलय की घोषणा: लालू

रोहतास. समाजवादी दलों के विलय की सिर्फ औपचारिक घोषणा ही बाकी है. वह घोषणा भी 14 अप्रैल को दिल्ली में पूरी हो जायेगी. एक दल व एक निशान की भी घोषणा होगी. सांप्रदायिक ताकत किसी भ्रम में नहीं रहें. झूठ की राजनीत देश में नहीं चलेगी. ये बातें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने […]

रोहतास. समाजवादी दलों के विलय की सिर्फ औपचारिक घोषणा ही बाकी है. वह घोषणा भी 14 अप्रैल को दिल्ली में पूरी हो जायेगी. एक दल व एक निशान की भी घोषणा होगी. सांप्रदायिक ताकत किसी भ्रम में नहीं रहें. झूठ की राजनीत देश में नहीं चलेगी. ये बातें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को कही. वे स्टोन उद्योग क्र शर समिति की ओर से गोपी बिगहा में आयोजित सभा में बोल रहे थे. कहा, भाजपा ने मोबाइल फोन व सोशल मीडिया से झूठ प्रचारित कर देश की जनता को छला है. हम देशभर में घूम-घूमकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धोखाधड़ी को उजागर करेंगे. समाजवादी विचारधारा और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करने वाले दलों के अलग-अलग रहने के कारण ही भाजपा सत्ता में आयी है. समाजवादी दलों के विलय से भाजपा नेताओं में घबराहट पैदा हो गयी है. उन्होंने कहा कि देश की जनता को अभी तक उनके खाते में 15 लाख रु पये नहीं भेजे गये हैं. मोदी सरकार किसानों की जमीन छीनकर देशी-विदेशी पूंजीपतियों और बिल्डरों को देने के लिए भूमि अधिग्रहण कानून बना रही है. इस कानून के जरिये किसानों की सहमति के बगैर भी सरकार उनकी जमीन का अधिग्रहण कर लेगी. हम मोदी सरकार की इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध करेंगे. क्र शर संचालकों की मांग पर क्र शरों की वैधता पर लालू प्रसाद ने कहा कि सभी काम प्रक्रि या के तहत होगा। मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह, पूर्व मंत्री मो. इलियास हुसैन, पूर्व विधायक अशोक कुशवाहा, राजद के जिलाध्यक्ष विजय मंडल, संतोष यादव, मनीष कुमार सिन्हा, अशोक भारद्वाज, सत्येंद्र यादव, स्टोन क्र शर सोसाइटी के अध्यक्ष बलराम सिंह, जनेश्वर सिंह, ठाकुर प्रसाद गुप्ता सहित कई राजद नेता मौजूद थे।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें