बस स्टैंड में ठेला-रिक्शा वालों से वसूली अवैध
-आज जारी होगा वसूली पर रोक संबंधी आदेश वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बस स्टैंड में ठेला, रिक्शा, टेंपो वालों से प्रति ट्रिप 25 रुपये वसूली की जमशेदपुर अक्षेस के कर दारोगा अयोध्या सिंह के नेतृत्व में जेएनएसी की टीम ने जांच की. जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि बस स्टैंड में रिक्शा-ठेला […]
-आज जारी होगा वसूली पर रोक संबंधी आदेश वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बस स्टैंड में ठेला, रिक्शा, टेंपो वालों से प्रति ट्रिप 25 रुपये वसूली की जमशेदपुर अक्षेस के कर दारोगा अयोध्या सिंह के नेतृत्व में जेएनएसी की टीम ने जांच की. जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि बस स्टैंड में रिक्शा-ठेला और टेंपो वालों से वसूली करा अवैध है. बस स्टैंड की बंदोबस्ती बस की पार्किंग एवं खुलने के लिए की गयी है. लंबी दूरी, मध्यम दूरी और कम दूरी की बस से वसूलने के लिए राशि पूर्व से तय है.बस स्टैंड में सामान लोड करने आने वाले रिक्शा-ठेला, टेंपो से राशि वसूलना गलत है.रिक्शा, ठेला एवं टेंपो वालों से राशि वसूलने पर रोक संबंधी आदेश गुरुवार को निर्गत कर दिये जायेंगे. साथ ही झामुमो नेता बाबर खान को भी पत्र लिख कर इसकी सूचना दी जायेगी.बस स्टैंड की बंदोबस्ती लेने वाले तारकेश्वर तिवारी( गोल्डी) के लोगों द्वारा बस स्टैंड में माल लोड-अनलोड करने आने वाले रिक्शा, ठेला, टेंपो चालकों से प्रति ट्रिप 25 रुपये वसूला जा रहा था. राशि वसूलने की रसीद भी दी जा रही थी. इस वसूली के खिलाफ मंगलवार को झामुमो ने रिक्शा-ठेला वालों के साथ जेएनएसी पर प्रदर्शन किया था.