कदमा : बहू, उसके भाई व माता-पिता को पीटा
-मायके में रह रही बहू को पहले ससुर ने घर बुलाया (फ्लैग)संवाददाता,जमशेदपुर जुगसलाई की उषा देवी को कदमा (शास्त्रीनगर) स्थित ससुराल छोड़ने आये मायके पक्ष के लोगों को ससुराल वालों ने बुधवार को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल उषा देवी, उसके पिता राजेंद्र ठाकुर, भाई विष्णु और मां मीनी देवी को एमजीएम अस्पताल लाया […]
-मायके में रह रही बहू को पहले ससुर ने घर बुलाया (फ्लैग)संवाददाता,जमशेदपुर जुगसलाई की उषा देवी को कदमा (शास्त्रीनगर) स्थित ससुराल छोड़ने आये मायके पक्ष के लोगों को ससुराल वालों ने बुधवार को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल उषा देवी, उसके पिता राजेंद्र ठाकुर, भाई विष्णु और मां मीनी देवी को एमजीएम अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना पाकर कदमा पुलिस और जार्मा की गाड़ी पहुंची तथा पूरे मामले की जानकारी ली. उषा देवी ने पुलिस को इस संबंध में लिखित शिकायत की है. घायल उषा देवी ने बताया कि दहेज को लेकर ससुराल वाले अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे, जिस वजह से वह कुछ माह से अपने मायके में रह रही थी. बुधवार को ससुर सच्चिदानंद शर्मा के बुलावे पर वह शाम में अपने माता-पिता और भाई के साथ कदमा स्थिति ससुराल आयी. ससुराल की गेट पर भसुर बेदी शर्मा ने रोका. उन्होंने मेरे पिताजी से बहस करते हुए उनके सिर पर डंडे से प्रहार किया. बीच बचाव करने पर भसुर,उनकी पत्नी शोभा देवी, ससुर सच्चिदानंद शर्मा ने मारपीट कर मुझे, मेरे माता-पिता और भाई को जख्मी कर दिया.