भारत संस्कार का ‘बच्चों के संस्कार व चरित्र निर्माण’ पर कार्यशाला

फोटो : 8 प्रिय-4,5,6लाइफ रिपोर्टर@आदित्यपुरअभिभावक बच्चों पर अनावश्यक दबाव नहीं देकर उन्हें प्रोत्साहित करें. उक्त बातें मुख्य अतिथि एसपी इंद्रजीत माहथा ने भारत संस्कार द्वारा फुटबॉल मैदान में शिक्षा, अभिभावक के मध्य बच्चों के संस्कार व चरित्र निर्माण पर आधारित कार्यशाला में लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि संस्कार पर आधारित यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 11:04 PM

फोटो : 8 प्रिय-4,5,6लाइफ रिपोर्टर@आदित्यपुरअभिभावक बच्चों पर अनावश्यक दबाव नहीं देकर उन्हें प्रोत्साहित करें. उक्त बातें मुख्य अतिथि एसपी इंद्रजीत माहथा ने भारत संस्कार द्वारा फुटबॉल मैदान में शिक्षा, अभिभावक के मध्य बच्चों के संस्कार व चरित्र निर्माण पर आधारित कार्यशाला में लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि संस्कार पर आधारित यह उनकी पहली पुलिस कैरियर की कार्यशाला है. साथ ही कहा कि संस्कार के आधार पर ही उनकी पुलिस कार्य प्रणाली कार्य कर रही है. अध्यक्ष बिनोद वार्ष्णेय ने कहा कि माता-पिता शिक्षक के अच्छे संस्कार से ही आज की पीढ़ी एक जिम्मेवार नागरिक बन सकता है. नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि एक शिक्षक की जिम्मेवारी बनती है कि एक बालक का चरित्र व संस्कार निर्माण करना कैसे किया जाये. गायत्री शक्तिपीठ के तारा प्रसाद ने एक बालक में संस्कार का बीज कैसे हो, उस पर व्यापक प्रकाश डाला. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. स्वागत भाषण डॉ एन सिंह व संचालन एसडी प्रसाद ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में दयाशंकर प्रसाद, पंकज तिवारी, आरके सिंह की अहम भूमिका रही. इस मौके पर बीइइओ चित्ररेखा देवी, गुरु शंकर आचार्य, अजय कुमार, गुरु शंकर आचार्य आदि उपस्थित थे.सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोह लियाकार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी के दिलों को जीत लिया. उडि़या मध्य विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति कारगिल युद्ध पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया. बीइइओ चित्ररेखा देवी ने बीएमपी स्कूल व उडि़या मध्य विद्यालय को ट्राफी देकर सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version