लीगल एडवोकेसी ट्रेनिंग व कार्यशाला 9 को
संवाददाता. जमशेदपुर मानवाधिकार संगठन जेएचआरसी द्वारा 9 अप्रैल को संध्या साढ़े चार बजे से रूसी मोदी एक्सीलेंस में संस्था के नये सदस्यों के लिए लीगल एडवोकेसी ट्रेनिंग एवं कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी जेएचआरसी प्रमुख मनोज मिश्रा एवं महासचिव सलावत महतो ने दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य सदस्यों को कानूनी […]
संवाददाता. जमशेदपुर मानवाधिकार संगठन जेएचआरसी द्वारा 9 अप्रैल को संध्या साढ़े चार बजे से रूसी मोदी एक्सीलेंस में संस्था के नये सदस्यों के लिए लीगल एडवोकेसी ट्रेनिंग एवं कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी जेएचआरसी प्रमुख मनोज मिश्रा एवं महासचिव सलावत महतो ने दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य सदस्यों को कानूनी एवं मानवाधिकार से संबंधी जानकारी प्रदान करना है. श्री मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा मानराधिकार वैश्विक घोषणा पत्र विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे. वहीं वीमेंस कॉलेज की मानवाधिकार विभाग की हेड डॉ पूर्णिमा कुमार द्वारा मानवाधिकार के महत्व पर प्रकाश डाला जायेगा. एक्सएलआरआई के मैनेजमेंट काउंसिल एससी मिश्रा सकारात्मक सोच पर अपनी राय देंगे. कार्यक्रम में राजेंद्र विद्यालय के प्राचार्य, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रो. डॉ खान शिरकत करेंगे.