निरल को मेदांता से छुट्टी
तीन माह तक विशेष एहतियात बरतने की सलाह जमशेदपुर : मझगांव विधायक निरल पूर्ति को मेदांता अस्पताल से बुधवार को छुट्टी दे दी गयी. डॉक्टरों की एक टीम ने उनके शरीर की सूक्ष्मता से परीक्षण करने के बाद तीन माह तक दवा खाने और फिजियोथेरेपी की सलाह दी है. तीन माह बाद फिर मेदांता में […]
तीन माह तक विशेष एहतियात बरतने की सलाह
जमशेदपुर : मझगांव विधायक निरल पूर्ति को मेदांता अस्पताल से बुधवार को छुट्टी दे दी गयी. डॉक्टरों की एक टीम ने उनके शरीर की सूक्ष्मता से परीक्षण करने के बाद तीन माह तक दवा खाने और फिजियोथेरेपी की सलाह दी है. तीन माह बाद फिर मेदांता में आकर जांच कराने को कहा है.
देर शाम निरल पूर्ति दिल्ली से रांची पहुंचे. उल्लेखनीय है कि शनिवार को तांतनगर में आयोजित शहीद गंगाराम कालुंडिया के शहादत दिवस समारोह के दौरान उन्हें पैरालाइसिस अटैक हुआ था. जिसके बाद उन्हें टीएमएच में भरती कराया गया था. सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास और विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के प्रयास से उन्हें इलाज के लिए विशेष विमान से मेदांता अस्पताल ले जाया गया था. दो दिनों तक निरल पूर्ति के स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे डॉक्टरों के साथ लगातार संपर्क में रहने के बाद मंगलवार की शाम हेमंत सोरेन रांची लौट आये थे. निरल के साथ उनकी पत्नी और भाई थे.
हेमंत सोरेन ने बताया कि डॉक्टरों ने तीन माह तक निरल पूर्ति को विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी है. मोबाइल से दूर रहने और दवा के नियमित सेवन के साथ एक्सरसाइज करने को कहा है. निरल की स्थिति में काफी सुधार है. तीन माह तक पार्टी ने भी उन्हें स्वास्थ्य पर ध्यान देने का सुझाव देते हुए राजनीतिक आराम देने का फैसला किया है.