जमशेदपुर की युवतियों पर चढ़ा कुकिंग फीवर

जमशेदपुर: एक समय था जब कुकिंग को महिलाओं का विभाग माना जाता था, लेकिन समय के साथ इस सोच में बदलाव आया है. अब कुकिंग को सम्मान और कैरियर के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. कभी कुकिंग पर ध्यान नहीं देने वाली शहर की महिलाएं व युवतियां बेहतर कुक बनने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 8:02 AM

जमशेदपुर: एक समय था जब कुकिंग को महिलाओं का विभाग माना जाता था, लेकिन समय के साथ इस सोच में बदलाव आया है. अब कुकिंग को सम्मान और कैरियर के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.

कभी कुकिंग पर ध्यान नहीं देने वाली शहर की महिलाएं व युवतियां बेहतर कुक बनने के लिए वर्तमान में कुकिंग क्लास जा रही हैं. शहर में भी कई संस्था कुकिंग क्लास कराती हैं. इसके पीछे कहीं न कहीं टेलीविजन चैनलों पर मास्टर सेफ प्रतियोगिता व कुकिंग कार्यक्रम का बड़ा योगदान है. चाहे जो हो, लेकिन महिलाओं व युवतियों में कुकिंग सीखने की ललक बढ़ गयी है.

शहर में चल रही कक्षाएं. हाल में जमशेदपुर में कुकिंग क्लासेस कई संस्थाएं व एकल प्रशिक्षक चला रहे हैं. एक से दस दिन व एक महीने के कोर्स के लिए अलग-अलग चार्ज लिये जाते हैं. इस क्षेत्र में कैरियर के कई विकल्प हैं. मेट्रो सिटी में कई नामचीन कुकरी क्लासेस व कोर्स करवाये जाते हैं. आप सीखने के बाद खुद का रेस्तरां भी खोल सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version