हेल्थ बुलेटिन : डॉ मिताली
हेल्थ बुलेटिन एडवांस : नोट डॉक्टर की फोटो डाली जा चुकी है. डॉ मिताली, गायनोकोलॉजिस्ट फायब्रॉयड बड़ा हो तो ऑपरेशन से होता है इलाजफाइब्रॉयड महिलाओं को होने वाली सामान्य बीमारी है. यह अनएक्सपोज्ड फीमेल हार्मोन इस्ट्रोजन के कारण होता है. यह बीमारी यूट्रस में टिशू के ग्रोथ होने के कारण होती है. यह 25 वर्ष […]
हेल्थ बुलेटिन एडवांस : नोट डॉक्टर की फोटो डाली जा चुकी है. डॉ मिताली, गायनोकोलॉजिस्ट फायब्रॉयड बड़ा हो तो ऑपरेशन से होता है इलाजफाइब्रॉयड महिलाओं को होने वाली सामान्य बीमारी है. यह अनएक्सपोज्ड फीमेल हार्मोन इस्ट्रोजन के कारण होता है. यह बीमारी यूट्रस में टिशू के ग्रोथ होने के कारण होती है. यह 25 वर्ष से अधिक उम्र की किसी भी महिला को हो सकती है. फाइब्रॉयड कई प्रकार के होते हैं. उदाहरण के लिए इंट्राम्यूरल, सबसिरियोसेल, सबमोस्कोसेल, पिडूअलकुलेटेड फाइब्रॉयड आदि. इसमें महिलाओं को अनियमित रक्त स्राव, दर्द, पेशाब करने में दिक्कत आदि जैसे सामान्य लक्षण दिखायी देते हैं. इस प्रकार के लक्षण दिखायी दे तो उस नजर अंदाज नहीं करना चाहिए. डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए. यदि फायब्रॉयड बड़ा है तो उसका ऑपरेशन से इलाज किया जाता है. बीमारी : फायब्रॉयड. लक्षण : अनियमित रक्त स्राव, दर्द, पेशाब में दिक्कत.उपाय : डॉक्टर की सलाह लें.