बागबेड़ा : मारपीट व हरिजन एक्ट का केस दर्ज

जमशेदपुर. सीपी टोला निवासी पहाड़ सिंह भूमिज के बयान पर बागबेड़ा थाने में जुगसलाई एमइ स्कूल रोड निवासी सुशील अग्रवाल तथा बागबेड़ा प्रधान टोला निवासी छोटू सिंह के खिलाफ मारपीट व जाति सूचक शब्द कहने का मामला दर्ज हुआ है. यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गयी है. बागबेड़ा : अमानत में ख्यानत का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 7:04 PM

जमशेदपुर. सीपी टोला निवासी पहाड़ सिंह भूमिज के बयान पर बागबेड़ा थाने में जुगसलाई एमइ स्कूल रोड निवासी सुशील अग्रवाल तथा बागबेड़ा प्रधान टोला निवासी छोटू सिंह के खिलाफ मारपीट व जाति सूचक शब्द कहने का मामला दर्ज हुआ है. यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गयी है. बागबेड़ा : अमानत में ख्यानत का मामला दर्जजमशेदपुर. कोर्ट के आदेश पर बागबेड़ा थाने में सीपी टोला बाल्टी कारखाना के समीप रहने वाले श्याम सुंदर दास के बयान पर रवि हेम्ब्रम, मीना देवी, मेनका महतो के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज हुआ है. प्राथमिकी के मुताबिक रवि ने बीमारी की बात कहते हुए श्याम सुंदर दास से 16 मार्च को जमीन बेचने का एकरारनामा किया और उससे 2.50 लाख रुपये लिये. उसने राशि लौटाने के लिए तीन महीने तक समय मांगा था. उक्त अवधि में न रुपये लौटाये और न ही जमीन मिली.

Next Article

Exit mobile version