न्यूज डेयरी : अशोक झा

1. शहर में कचरा निस्तारण की नहीं व्यवस्था, सफाई के साथ कचरे का प्रबंधन जरू री पर रिपोर्ट. 2. जेएनएसी की सफाई के लिए निकलेगा टेंडर पर रिपोर्ट. 3. डीसी से ओलावृष्टि, आंधी-तूफान से प्रभावित हुए परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर विधायक रामचंद्र सहिस ने सौंपा डीसी को ज्ञापन. 4. दलमा वाइल्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 7:04 PM

1. शहर में कचरा निस्तारण की नहीं व्यवस्था, सफाई के साथ कचरे का प्रबंधन जरू री पर रिपोर्ट. 2. जेएनएसी की सफाई के लिए निकलेगा टेंडर पर रिपोर्ट. 3. डीसी से ओलावृष्टि, आंधी-तूफान से प्रभावित हुए परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर विधायक रामचंद्र सहिस ने सौंपा डीसी को ज्ञापन. 4. दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को इको सेंसेटिव जोन घोषित किये जाने पर जल्द ही सांसद, विधायकों के साथ विधायक सहिस ने कहा अन्याय नहीं होने देंगे ग्रामीणों को . 5. डीसी से विवेक नगर छोटा गोविंदपुर में मैदान की जमीन को अतिक्रमण रोकने की मांग . 6. घाघीडीह जेल के गांधी वार्ड में रहेंगे उपेंद्र, जेल में टकराव की आशंका, जेल प्रशासन सर्तक . 7. अन्य खबरें निकाय, एसडीओ कार्यालय की.

Next Article

Exit mobile version