बज्म ए अजीजिया अमजदिया

तालिमी बेदारी कॉन्फ्रेंस शनिवार कोलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजुगसलाई की संस्था बज्म ए अजीजिया अमजदिया की ओर से शनिवार को मानगो गांधी मैदान में तालिमी बेदारी कॉन्फ्रेंस होगी. यह जानकारी संस्था के महामंत्री मोहम्मद महमूद आलम अजीजी ने दी. उन्होंने बताया कि रात नौ बजे से होने वाली कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि मुबारकपुर अरबिक विश्वविद्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 8:04 PM

तालिमी बेदारी कॉन्फ्रेंस शनिवार कोलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजुगसलाई की संस्था बज्म ए अजीजिया अमजदिया की ओर से शनिवार को मानगो गांधी मैदान में तालिमी बेदारी कॉन्फ्रेंस होगी. यह जानकारी संस्था के महामंत्री मोहम्मद महमूद आलम अजीजी ने दी. उन्होंने बताया कि रात नौ बजे से होने वाली कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि मुबारकपुर अरबिक विश्वविद्यालय के अल्लामा अलहाज शाह अब्दुल हफीज अशरफिया, खतिब ए आजम ए हिंद पूर्र सांसद उबैदउल्लाह खान आजमी, पद्मश्री अलहाज बेकल उत्साही अजीजी, अशरफिया अरबिक के उस्ताद शहजादा ए हुजूर अजीज ए मिल्लत मौलाना नईमुद्दीन अजीजी के अलावा इंटरनेशनल एजुकेशन ट्रेनर सैयद मोहम्मद फाजिल छात्रों को टिप्स देंगे. संस्था मैट्रिक की परीक्षा में अव्वल होने वाले छात्रांे को प्रमाण पत्र देने के अलावा जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति भी देती है. इसके अलावा गरीबी के कारण स्कूल न जाने वाले छात्रों को प्रेरित किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version