स्नातक में एक छात्र को एक पेड़ लगाना अनिवार्य

यूजीसी ने सभी विवि को लागू करने का दिया निर्देश छह माह के इनवायरमेंटल स्टडीज के सिलेबस में किया अनिवार्यरांची/जमशेदपुर : राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर पर छात्र को पेड़ लगाना अनिवार्य किया गया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छह माह के इनवायरमेंटल स्टडीज के कोर्स में इसे अनिवार्य किया है. यूजीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 8:04 PM

यूजीसी ने सभी विवि को लागू करने का दिया निर्देश छह माह के इनवायरमेंटल स्टडीज के सिलेबस में किया अनिवार्यरांची/जमशेदपुर : राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर पर छात्र को पेड़ लगाना अनिवार्य किया गया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छह माह के इनवायरमेंटल स्टडीज के कोर्स में इसे अनिवार्य किया है. यूजीसी ने इसे एक छात्र एक पेड़ का नाम दिया है. आयोग के सचिव जसपाल एस संधु ने विवि के कुलपति को पत्र भेज कर इसे अनिवार्य रूप से लागू करने का निर्देश दिया है. सचिव द्वारा भेजे गये पत्र के मुताबिक विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इसे अनिवार्य किया गया है. इस विषय को स्नातक के सभी संकाय में लागू करने के लिए कहा गया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने यूजीसी को पर्यावरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही ट्रिब्यूनल ने यूजीसी को नियमित रूप से इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी दी. इस कार्य में एनएसएस को विशेष रूप से जुड़ने का निर्देश दिया है. सचिव के मुताबिक जितने वर्ष तक छात्र संस्थान में रहेंगे, वे अपने द्वारा लगाये गये पेड़ का ख्याल रखेंगे. यूजीसी ने विवि अंतर्गत सभी कॉलेजों में इसे अनिवार्य रूप से लागू करने का निर्देश दिया है. साथ ही कैंपस को हरा-भरा रखने का निर्देश दिया है. इसके लिए स्पेशल प्लांटेशन ड्राइव भी चलाना व विद्यार्थियों को नि:शुल्क पौधा भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. सचिव ने कुलपति को इसकी जानकारी भी यूजीसी को उपलब्ध कराने के लिए कहा है.

Next Article

Exit mobile version