सीएसआर के तहत विकास कार्यों की जानकारी ली

संवाददाता, किरीबुरूजिला योजना पदाधिकारी ने सेल की किरीबुरू एवं मेघाहातुबुरू खदान के महाप्रबंधक के इमा राजू एवं डी सेठी से मेघालया गेस्ट हाउस में बैठक कर सेल द्वारा आसपास के गांवों में चलाये जा रहे सीएसआर के तहत विकास कार्यों की जानकारी ली एवं सीएसआर कार्यों की हार्डकॉपी की मांग की. योजना अधिकारी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 8:04 PM

संवाददाता, किरीबुरूजिला योजना पदाधिकारी ने सेल की किरीबुरू एवं मेघाहातुबुरू खदान के महाप्रबंधक के इमा राजू एवं डी सेठी से मेघालया गेस्ट हाउस में बैठक कर सेल द्वारा आसपास के गांवों में चलाये जा रहे सीएसआर के तहत विकास कार्यों की जानकारी ली एवं सीएसआर कार्यों की हार्डकॉपी की मांग की. योजना अधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में जनता की समस्या दूर करना प्रबंधन का काम है. अगर वह काम नहीं करता है तो उसका एनओसी दे, सरकारी व पंचायत स्तर पर कार्य होगा. उन्होंने मेन मार्केट में पानी-बिजली की समस्या समेत खराब सड़क, जर्जर नालियों, डे्रनेज सिस्टम आदि के समाधान की दिशा में भी प्रबंधन से बात की. इस दौरान प्रबंधन द्वारा संचालित सीएसआर के तहत सारंडा सुवन छात्रावास, किरण महिला स्वरोजगार केंद्र, एकलव्य आर्चरी अकादमी देखे. उन्होंने कहा कि सेल ने जितने को आइटीआइ कराया है, उसको नौकरी सुनिश्चित शहर या अन्य कराये.

Next Article

Exit mobile version