बस ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल
फोटो9 नोवा 1 – घायल विश्वजीत चक्रवर्ती.9 नोवा 2 – सृष्टि चक्रवर्ती.9 नोवा 3 – शुक्रमनी सुरेन.प्रतिनिधि, नोवामुंडीनोवामुंडी चौक पर श्री साईं बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों में विश्वजीत चक्रवर्ती का दाया पांव टूट गया. जबकि उनकी पांच वर्षीया बच्ची सृष्टि चक्रवर्ती […]
फोटो9 नोवा 1 – घायल विश्वजीत चक्रवर्ती.9 नोवा 2 – सृष्टि चक्रवर्ती.9 नोवा 3 – शुक्रमनी सुरेन.प्रतिनिधि, नोवामुंडीनोवामुंडी चौक पर श्री साईं बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों में विश्वजीत चक्रवर्ती का दाया पांव टूट गया. जबकि उनकी पांच वर्षीया बच्ची सृष्टि चक्रवर्ती व शुकरमनी सुरेन (8) नोवामुंडी बस्ती निवासी भी घायल हो गयी. घायलों को नोवामुंडी पुलिस ने तत्काल टिस्को अस्पताल में भरती कराया है. घायल विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ टीवी चाईबासा का रहने वाला है. विनोद सिन्हा के शिवांश स्टील क्रशर प्लांट का मैनेजर है. टिस्को अस्पताल से पुत्री सृष्टि चक्रवर्ती को इलाज कर घर लौट रहा था. इसी बीच टाटा से किरीबुरू जा रही श्री साईं बस की चपेट में बाइक सवार आ गया, चौक पर टर्निंग है. बस को किरीबुरू रोड में घुमाते समय हादसा हुआ. हादसा के बाद बस चालक फरार हो गया. नोवामुंडी पुलिस सड़क हादसा में संलिप्त बस व बाइक को जब्त कर थाने ले गयी है. बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज किया गया है.