किश्त न जमा कराने वालों का नाम स्वत: हटेगा( 9 उमा 7)हज यात्रा 2015 : जमा होने लगी पहली किश्त, अंतिम तिथि 30 अप्रैलसुबह 10-12:30 और शाम 6- 9 बजे तक खुलेगा कार्यालयपहले दिन 20 यात्रियों ने जमा की किश्तउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरहज यात्रा पर जाने वाले आजमीन ए हज यदि 30 अप्रैल तक पहली किश्त जमा नहीं कराते हैं तो उनका नाम कंप्यूटर से स्वत: हट जायेगा. उनके स्थान पर वेटिंग लिस्ट वालों को मौका दिया जायेगा. वेटिंग नंबर एक से यात्रियों को पैसा जमा कराने के लिए कॉल की जायेगी. वहीं, हज यात्रा पर जाने वाले 20 यात्रियों ने जुमेरात को पहली किश्त जमा करायी. साकची जामा मसजिद स्थित हज कमेटी कार्यालय से पदाधिकारियों द्वारा वहां पहुंचने वाले यात्रियों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम से पेयिंग स्लिप दी गयी. एसबीआइ के माध्यम से ही हाजियों का पैसा जमा होगा. सेंट्रल हज कमेटी और एसबीआइ के बीच करार हुआ है, जिसके बाद एसबीआइ की हर शाखा को स्पेशल कोड प्रदान किया गया है. इस मद में पैसा जमा करने वालों से पैन नंबर या फिर बड़ी रकम होने के बावजूद किसी तरह की पूछताछ नहीं की जायेगी. जुमा की नमाज के पहले जमशेदपुर की सभी मसजिदों में पहली किश्त अदा करने संबंधी जरूरी ऐलान भी होगा. हज कमेटी के सदस्य आफाक ने बताया कि काफी लोगों को फोन के माध्यम से भी पहली किश्त जमा करने के लिए सूचित किया जा रहा है. पेयिंग स्लिप के अलावा यात्रियों को पासपोर्ट और भरे गये फॉर्म की फोटो कॉपी के साथ हज यात्रा की विस्तृत जानकारी देने वाली पुस्तक दी जा रही है.
Advertisement
चाईबासा में ले सकते हैं
किश्त न जमा कराने वालों का नाम स्वत: हटेगा( 9 उमा 7)हज यात्रा 2015 : जमा होने लगी पहली किश्त, अंतिम तिथि 30 अप्रैलसुबह 10-12:30 और शाम 6- 9 बजे तक खुलेगा कार्यालयपहले दिन 20 यात्रियों ने जमा की किश्तउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरहज यात्रा पर जाने वाले आजमीन ए हज यदि 30 अप्रैल तक पहली किश्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement