अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह की हत्या का विरोधसंवाददाता,जमशेदपुर रांची जिला बार एसोसिएशन के सदस्य वीरेंद्र कुमार सिंह की हत्या के विरोध में शुक्रवार को राज्य के सभी अधिवक्ता अपने आप को न्यायिक कार्य से दूर रखेंगे. साथ ही मौन जुलूस निकालकर व पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग करेंगे. यह जानकारी झारखंड राज्य बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल ने दी.राजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि गुरुवार को बार काउंसिल की रांची में बैठक हुई. इस दौरान अधिवक्ता की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की गयी. साथ ही शुक्रवार को पेन डाउन स्ट्राइक करने फैसला भी लिया गया. इसकी सूचना राज्य के सभी जिला बार काउंसिल, एडवोकेट एसोसिएशन सहित सभी अधिवक्ता एसोसिएशन को दे दी गयी है. वहीं, जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि झारखंड राज्य बार काउंसिल से आदेश आने के बाद जमशेदपुर बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों को पेन डाउन स्ट्राइक के बारे में सूचना दे दी गयी है. बताते चलें कि आठ अप्रैल को अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह की मुरी में हत्या कर दी गई थी.
Advertisement
अधिवक्ताओं की पेन डाउन स्ट्राइक आज
अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह की हत्या का विरोधसंवाददाता,जमशेदपुर रांची जिला बार एसोसिएशन के सदस्य वीरेंद्र कुमार सिंह की हत्या के विरोध में शुक्रवार को राज्य के सभी अधिवक्ता अपने आप को न्यायिक कार्य से दूर रखेंगे. साथ ही मौन जुलूस निकालकर व पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग करेंगे. यह जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement