विक्षिप्त युवक ने रेल पटरी पर दे दी जान
प्रतिनिधि, मनोहरपुरप्रखंड के पुराना पानी गांव निवासी स्व. दुर्गा पूर्ति का पुत्र गोविंदा पूर्ति (23) ने मनोहरपुर साइडिंग के पास रेल पटरी पर गर्दन रख कर जान दे दी. अज्ञात टे्रन से उसका सिर व धड़ अलग हो गया. घटना गुरुवार की सुबह लगभग पांच बजे की है. गोविंदा का शव रेल पोल संख्या 374/16 […]
प्रतिनिधि, मनोहरपुरप्रखंड के पुराना पानी गांव निवासी स्व. दुर्गा पूर्ति का पुत्र गोविंदा पूर्ति (23) ने मनोहरपुर साइडिंग के पास रेल पटरी पर गर्दन रख कर जान दे दी. अज्ञात टे्रन से उसका सिर व धड़ अलग हो गया. घटना गुरुवार की सुबह लगभग पांच बजे की है. गोविंदा का शव रेल पोल संख्या 374/16 के पास डाउन लाइन में पटरी पर पड़ा मिला. गोविंदा पिछले दो माह से मानसिक रूप से पीडि़त था. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह गोविंदा शौच के लिए घर से निकला. उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. जानवर चराने वालों ने बाद में खबर दी कि उसका शव रेल पटरी पर पड़ा हुआ है. परिजनों ने बताया कि उसका रांची कांके में इलाज चल रहा था. इधर, घटना की सूचना मिलने पर मनोहरपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया है.