5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म में फरार नाबालिग आरोपी मथुरा सिंकु गिरफ्तार
प्रतिनिधि, रायरंगपुरबदामपहाड़ थाना क्षेत्र अंगारपदा गांव में विगत 7 जून 2012 में 5 वर्षीय बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म घटना में फरार नाबालिग आरोपी युवक मथुरा सिंकु (12) को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बदामपहाड़ पुलिस द्वारा उक्त धांगड़ीमूता गांव निवासी मथुरा को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर अनुगुल स्थित स्टे होम भेज दिया गया.
प्रतिनिधि, रायरंगपुरबदामपहाड़ थाना क्षेत्र अंगारपदा गांव में विगत 7 जून 2012 में 5 वर्षीय बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म घटना में फरार नाबालिग आरोपी युवक मथुरा सिंकु (12) को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बदामपहाड़ पुलिस द्वारा उक्त धांगड़ीमूता गांव निवासी मथुरा को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर अनुगुल स्थित स्टे होम भेज दिया गया.