गुरु नानक मध्य विद्यालय, साकची (फोटो : उमा.)

स्कूल प्रबंधन ने 439 बच्चों में बांटे पोशाक लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची स्थित गुरु नानक मध्य विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की ओर से गुरुवार को पोशाक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विद्यालय में अध्ययनरत सभी 439 बच्चों के बीच पोशाक वितरण किया गया. 345 बच्चों के लिए आयी थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 10:04 PM

स्कूल प्रबंधन ने 439 बच्चों में बांटे पोशाक लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची स्थित गुरु नानक मध्य विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की ओर से गुरुवार को पोशाक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विद्यालय में अध्ययनरत सभी 439 बच्चों के बीच पोशाक वितरण किया गया. 345 बच्चों के लिए आयी थी राशिसमिति के सचिव सरदर हरविंदर सिंह बताया है कि विभाग की ओर से 345 छात्र-छात्राओं के लिए पोशाक मद में राशि प्रदान की गयी थी. प्रबंधकारिणी समिति की ओर से 40 हजार रुपये अतिरिक्त खर्च कर सभी बच्चों के लिए पोशाक तैयार कराया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में समिति के अध्यक्ष सरदार कुलबीर सिंह उपस्थित थे. समारोह में समिति के महासचिव दलबीर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा, मनमोहन सिंह, पप्पी बाबा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version