पारिवारिक विवाद में खाया जहर
जादूगोड़ा. पारिवारिक विवाद को लेकर जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के लिपिघुटू निवासी अजय भकत ने गुरुवार को कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही उनकी पत्नी अंजली रानी भकत अजय भकत को यूसिल अस्पताल लेकर गयी. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जमशेदपुर भेज दिया. […]
जादूगोड़ा. पारिवारिक विवाद को लेकर जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के लिपिघुटू निवासी अजय भकत ने गुरुवार को कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही उनकी पत्नी अंजली रानी भकत अजय भकत को यूसिल अस्पताल लेकर गयी. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जमशेदपुर भेज दिया. घटना के बारे में उनकी पत्नी अंजली भकत ने बताया कि अजय भकत के भाई के साथ कुछ विवाद हुआ. इसके बाद अजय ने खेत में डालने वाली कीटनाशक दवा खा ली.