चाईबासा से भी खबर आयी होगी, देख लेंगे
चाईबासा में झामुमो विधायकों का शव यात्रा निकाली सेंगेल अभियान- फोटो डीएस 117 को रांची राजभवन सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगाजमशेदपुर: करनडीह में आदिवासी सेंगेल अभियान व झारखंड दिशोम पार्टी ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक सोनाराम सोरेन ने कहा कि स्थानीयता मुद्दे पर झामुमो के […]
चाईबासा में झामुमो विधायकों का शव यात्रा निकाली सेंगेल अभियान- फोटो डीएस 117 को रांची राजभवन सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगाजमशेदपुर: करनडीह में आदिवासी सेंगेल अभियान व झारखंड दिशोम पार्टी ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक सोनाराम सोरेन ने कहा कि स्थानीयता मुद्दे पर झामुमो के चुप्पी साधे जाने के विरोध में उनके विधायकों का चाईबासा में 15 अप्रैल शवयात्रा निकाला जायेगा. झामुमो ने झारखंड में स्थानीयता के मुद्दे पर तत्कालीन मुंडा सरकार को गिराकर कांग्रेस के सहयोग से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाया गया था. हेमंत सरकार ने अपने 14 माह के कार्यकाल में डोमिसाइल नीति को पारिभाषित नहीं कर यहां रहने वाले आदिवासी-मूलवासी जनता के साथ धोखा किया. अब जब रघुवर दास आदिवासी-मूलवासी विरोधी 2000 वाली डोमिसाइल नीति बनाने को अमादा है. ऐसे समय में विपक्षी दल झामुमो का चुप रहना समझ से परे है. श्री सोरेन ने कहा कि सेंगेल अभियान झारखंडी डोमिसाइल नीति को बनाने का पक्षधर है. 17 अप्रैल को राजभवन रांची के समक्ष धरना प्रदर्शन कर राज्पाल को मांग पत्र सौंपा जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में विमो मुर्मू, जूनीयर सालखन मुर्मू, मंगल अलड़ा समेत अन्य उपस्थित थे.