सेक्रेड हार्ट : छात्रा का नाम काटने का विरोध, प्रदर्शन फोटो हैरी 1
– प्रिंसिपल ने छात्रा के पिता को एक सप्ताह बाद आने को कहा संवाददाता, जमशेदपुर सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के सातवीं की छात्रा आयुषी कुमारी का नाम काटने के विरोध में गुरुवार को अभिभावक संघ ने स्कूल गेट पर प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने आयुषी के पिता के साथ स्कूल परिसर […]
– प्रिंसिपल ने छात्रा के पिता को एक सप्ताह बाद आने को कहा संवाददाता, जमशेदपुर सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के सातवीं की छात्रा आयुषी कुमारी का नाम काटने के विरोध में गुरुवार को अभिभावक संघ ने स्कूल गेट पर प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने आयुषी के पिता के साथ स्कूल परिसर घुसकर प्रिंसिपल सिस्टर मृदुला से मुलाकात की. अभिभावकों का कहना था कि छात्रा लंबे समय से बीमार है. उसका इलाज चल रहा था. इसकी सूचना स्कूल में दी गयी थी. प्रिंसिपल ने अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों की बातें सुनकर कहा कि वे आयुषी के अभिभावक से बात करेंगी. इसके बाद सभी को चैंबर से बाहर जाने को कहा गया. प्रिंसिपल ने आयुषी के पिता को एक सप्ताह बाद स्कूल आने को कहा. इसके बाद मामला शांत हुआ.——-गर्ल्स स्कूल में संघ सदस्यों का घुसना गलत : प्रिंसिपल स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मृदुला ने कहा कि लड़कियों के स्कूल में एक साथ कई पुरुष जबरन प्रवेश कर गये और चैंबर तक पहुंच गये. यह गलत है. उन्होंने अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों पर धमकी भरे लहजे में बात करने का आरोप लगाया. इससे स्कूल में पढ़ाई का माहौल खराब होने की बात उन्होंने कही. ——-अभिभावक को परेशानी होने पर जाता हूं स्कूल : डॉ उमेश जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने कहा कि वे नहीं चाहते कि किसी स्कूल में जायें. जब स्कूल प्रबंधन की ओर से अभिभावकों के साथ ज्यादती की जाती है, तब स्कूल में जाना पड़ता है. जहां तक लड़कियों के स्कूल में प्रवेश करने की बात है, तो वे खुद दो बच्चे के अभिभावक हैं. उन्हें पता है कि दायरा में कैसे रहा जाता है.