ओवर लोड हाइवा को मोबाइल इंस्पेक्टर अजीत ने पकड़ा
जादूगोड़ा. जादूगोड़ा-मुसाबनी मुख्य सड़क कुलगोड़ा गांव के समीप गुुरुवार को मोबाइल इंस्पेक्टर अजीत कुमार कुजूर ने छापामारी अभियान चला कर ओवरलोड एक हाइवा (जेएच05-4118) को पकड़ कर जादूगोड़ा थाना के हवाले कर दिया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव ने बताया कि यूसिल बागजाता से यूरेनियम अयस्क ओवर लोडिंग कर यूसिल […]
जादूगोड़ा. जादूगोड़ा-मुसाबनी मुख्य सड़क कुलगोड़ा गांव के समीप गुुरुवार को मोबाइल इंस्पेक्टर अजीत कुमार कुजूर ने छापामारी अभियान चला कर ओवरलोड एक हाइवा (जेएच05-4118) को पकड़ कर जादूगोड़ा थाना के हवाले कर दिया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव ने बताया कि यूसिल बागजाता से यूरेनियम अयस्क ओवर लोडिंग कर यूसिल जादूगोड़ा इकाई मिल आ रहा था. इस क्रम में मोबाइल इंस्पेक्टर अजीत कुमार कुजूर ने पकड़ा.