इको सेंसेटिव : ग्रामीणों को विस्थापित करने का प्रावधान नहीं
– ग्रामीणों को विश्वास में लेकर कार्य करें प्रशासन : सहिससंवाददाता, जमशेदपुर विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को इको सेंसेटिव जोन घोषित करने के मामले में जिला प्रशासन को ग्रामीणों को विश्वास में लेकर कार्य करना चाहिए. 136 गांव के ग्रामीण सहमे हुए कि उन्हें विस्थापित कर खेती, रोजगार से […]
– ग्रामीणों को विश्वास में लेकर कार्य करें प्रशासन : सहिससंवाददाता, जमशेदपुर विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को इको सेंसेटिव जोन घोषित करने के मामले में जिला प्रशासन को ग्रामीणों को विश्वास में लेकर कार्य करना चाहिए. 136 गांव के ग्रामीण सहमे हुए कि उन्हें विस्थापित कर खेती, रोजगार से वंचित और पक्का मकान नहीं बनाने दिया जायेगा. इस तरह की आशंका ग्रामीणों में व्याप्त है. उनका खुद पैतृक आवास मूचीडीह में है. गुरुवार को इस मामले में विधायक रामचंद्र सहिस ने डीसी डॉ अमिताभ कौशल से मुलाकात की. इसके उपरांत जिला समाहरणालय में उन्होंने कहा कि सदियों से बसे लोगों को उजड़ने नहीं दिया जायेगा. ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा में मैंने आवाज उठायी थी. प्रारू प में ग्रामीणों को विस्थापित करने का कोई प्रावधान नहीं है. उन्होंने डीसी से ग्रामीणों को मास्टर प्लान के बारे में जानकारी देने की बात कहीं. डीसी ने जल्द सांसद, विधायक (जुगसलाई, ईचागढ़), एसएसपी, डीएफओ के साथ बैठक करने की बात कही.