लक्ष्य 228 करोड़, वसूले सिर्फ 92 करोड़

-वसूली में काफी पीछे रहा गया आयकर विभाग -विभाग ने की कड़ी मेहनत, लेकिन नहीं पायी सफलता वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआयकर विभाग वसूली में काफी पीछे रह गया है. बीते वित्तीय वर्ष 2014-2015 में आयकर विभाग के जमशेदपुर आयुक्तालय के अधीन आने वाले क्षेत्रों से 92 करोड़ रुपये की ही वसूली हो पायी, जबकि लक्ष्य 228 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 11:04 PM

-वसूली में काफी पीछे रहा गया आयकर विभाग -विभाग ने की कड़ी मेहनत, लेकिन नहीं पायी सफलता वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआयकर विभाग वसूली में काफी पीछे रह गया है. बीते वित्तीय वर्ष 2014-2015 में आयकर विभाग के जमशेदपुर आयुक्तालय के अधीन आने वाले क्षेत्रों से 92 करोड़ रुपये की ही वसूली हो पायी, जबकि लक्ष्य 228 करोड़ रुपये था. विभाग पिछले वित्तीय वर्ष से भी काफी कम की वसूली कर पाया.पिछले वित्तीय वर्ष 2013-2014 में आयकर विभाग ने लक्ष्य से अधिक की वसूली करने में सफलता पायी थी. केंद्र सरकार ने जमशेदपुर के लिए पिछली बार 235 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया था. यह काफी अधिक था, जिस पर आपत्ति जताये जाने के बाद विभाग ने इसका लक्ष्य 215 करोड़ रुपये तय कर दिया था. इसके बाद आयकर विभाग ने 31 मार्च तक कुल 239 करोड़ रुपये की वसूली करने में सफलता पायी थी. इसको देखते हुए आयकर विभाग ने इस साल 215 करोड़ के लक्ष्य में 18 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी करते हुए 228 करोड़ रुपये तय कर दिया था. लेकिन इस आंकड़े तक पहुंचना तो दूर, विभाग पिछले साल के आंकड़े से भी काफी ज्यादा पीछे रह गया. विभाग के आयुक्त ने बातचीत से किया इनकारआयकर विभाग ने वसूली लक्ष्य को हासिल करने के लिए काफी कड़ी मेहनत की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पायी. पूरी तरह विभाग फेल्योर रहा. इस बारे में कई बार आयकर विभाग के आयुक्त वीर बिरसा एक्का से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने वसूली के बारे में किसी तरह की कोई बातचीत करने से इनकार कर दिया. हालांकि, इससे पहले तक आयकर विभाग की ओर से अपनी वसूली को दिखाने के लिए प्रेस कांफ्रेंस तक की जाती रही है.

Next Article

Exit mobile version