देशभर से जुटेंगी पटना वीमेंस की पूर्व छात्राएं फोटो हैरी 17
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपटना वीमेंस कॉलेज की पूर्व छात्राओं की संस्था एल्युमनाइ का 25 साल पूरा होने पर शनिवार (11 अप्रैल) को रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में सिल्वर जुबिली समारोह का आयोजन होगा. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहीं पटना वीमेंस कॉलेज की पूर्व छात्राएं जुटेंगी. इसकी जानकारी पटना वीमेंस कॉलेज एल्युमनाइ एसोसिएशन […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपटना वीमेंस कॉलेज की पूर्व छात्राओं की संस्था एल्युमनाइ का 25 साल पूरा होने पर शनिवार (11 अप्रैल) को रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में सिल्वर जुबिली समारोह का आयोजन होगा. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहीं पटना वीमेंस कॉलेज की पूर्व छात्राएं जुटेंगी. इसकी जानकारी पटना वीमेंस कॉलेज एल्युमनाइ एसोसिएशन की अध्यक्ष विद्या तिवारी ने गुरुवार को कदमा के एक क्वार्टर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. इसमें एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष देविका सिंह, महासचिव जूही समर्पिता, कोषाध्यक्ष दिपाली डोकानिया, शुभ्रा द्विवेदी, कंचन वर्मा, डॉ निधि श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद थे. इन्होंने बताया कि 27 अक्तूबर 1988 को जमशेदपुर में पटना वीमेंस कॉलेज के एल्युमनाइ का गठन सिस्टर कैरल के नेतृत्व में हुआ था. इसकी सदस्यों की संख्या 100 से अधिक हो गयी थी. फिलहाल 50 सदस्य हैं. समारोह में दिल्ली, रांची, कोलकाता समेत आसपास से छात्राएं आयेंगी. उन्होंने अपील की कि पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राएं 9431303980 पर संपर्क कर सकती हैं.