चाईबासा में झामुमो विधायकों की शव यात्रा 15 को ( फोटो डीएस 1)

17 को रांची राजभवन के सामने प्रदर्शनजमशेदपुर: करनडीह में आदिवासी सेंगेल अभियान व झारखंड दिशोम पार्टी ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें प्रदेश संयोजक सोनाराम सोरेन ने कहा कि स्थानीयता मुद्दे पर झामुमो ने चुप्पी साध रखा है. इसके विरोध में उनके विधायकों की चाईबासा में 15 अप्रैल शव यात्रा निकाली जायेगी. झामुमो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 11:04 PM

17 को रांची राजभवन के सामने प्रदर्शनजमशेदपुर: करनडीह में आदिवासी सेंगेल अभियान व झारखंड दिशोम पार्टी ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें प्रदेश संयोजक सोनाराम सोरेन ने कहा कि स्थानीयता मुद्दे पर झामुमो ने चुप्पी साध रखा है. इसके विरोध में उनके विधायकों की चाईबासा में 15 अप्रैल शव यात्रा निकाली जायेगी. झामुमो ने झारखंड में स्थानीयता के मुद्दे पर तत्कालीन मुंडा सरकार को गिरा था. साथ ही कांग्रेस के सहयोग से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार गठित की थी. हेमंत सरकार ने 14 माह के कार्यकाल में डोमिसाइल नीति को पारिभाषित नहीं कर यहां की आदिवासी-मूलवासी जनता के साथ धोखा किया. रघुवर सरकार द्वारा बनायी जानेवाली डोमिसाइल नीति से वह सहमत नहंीं हैं. श्री सोरेन ने कहा कि सेंगेल अभियान झारखंडी डोमिसाइल नीति को बनाने का पक्षधर है. 17 अप्रैल को राजभवन, रांची के समक्ष धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में विमो मुर्मू, जूनियर सालखन मुर्मू, मंगल अलड़ा समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version