कांड्रा : करंट से महिला की मौत
कांड्रा : करंट से महिला की मौतसंवाददाता,जमशेदपुर कांड्रा एसकेजी कॉलोनी निवासी राखी महतो की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आठ मार्च को बिजली के रड से पानी गर्म करने के दौरान महिला […]
कांड्रा : करंट से महिला की मौतसंवाददाता,जमशेदपुर कांड्रा एसकेजी कॉलोनी निवासी राखी महतो की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आठ मार्च को बिजली के रड से पानी गर्म करने के दौरान महिला को करंट लगी थी. उसे टीएमएच में भर्ती किया गया था. गुरुवार को टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. ———————–राजनगर : जलने से वृद्ध की मौत जमशेदपुर : राजनगर के कोयलख गांव की सुशीला देवी (83) की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.घटना 25 मार्च की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुशीला गैस पर खाना पका रही थी. इसी दौरान गैस से आग पकड़ लेने के कारण महिला गंभीर रूप से जल गयी थी. जिसके बाद उसे टीएमएच में भर्ती किया गया था. ——————————पोटका : साइकिल से गिरने पर मौतजमशेदपुर : पोटका के छोटा आमदा निवासी फनी फुरान की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक साइकिल से गिरने पर जख्मी हो गया था. इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी.