पोटका : पिकअप वैन ने युवक को धक्का मारा,गंभीर (फोटो :ऋृषि का)

पोटका : पिकअप वैन ने युवक को धक्का मारा,गंभीर (फोटो :ऋृषि का)टीएमएच की आइसीयू में बेड नहींडॉक्टर ने भरती करने से किया इनकारभरती के लिए परिजनों ने किया हंगामावरीय अधिकारी के हस्तक्षेप से लिया गया भरती संवाददाता,जमशेदपुर पोटका थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी के पास पिकअप वैन की चपेट में आने से स्वरूप राणा गंभीर रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 11:04 PM

पोटका : पिकअप वैन ने युवक को धक्का मारा,गंभीर (फोटो :ऋृषि का)टीएमएच की आइसीयू में बेड नहींडॉक्टर ने भरती करने से किया इनकारभरती के लिए परिजनों ने किया हंगामावरीय अधिकारी के हस्तक्षेप से लिया गया भरती संवाददाता,जमशेदपुर पोटका थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी के पास पिकअप वैन की चपेट में आने से स्वरूप राणा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना गुरुवार रात करीब नौ बजे की है. उसके सिर पर अंदरूनी चोट आयी है. उसे इलाज के लिए टीएमएच लाया गया. वहां प्राथमिक इलाज किया गया. मगर टीएमएच के चिकित्सक ने भरती लेने से इनकार कर दिया. डॉक्टरों का कहना था कि मरीज की स्थिति गंभीर है. मगर अस्पताल के आइसीयू में बेड नहीं है. जिस कारण मरीज को भरती नहीं लिया जा सकता. यह बात सुन घायल के परिजन हंगामा करने लगे. हालांकि अस्पताल के वरीय अधिकारी के हस्तक्षेप पर उसे आइसीयू में भरती कर लिया गया. क्या है मामला बताया जाता है कि स्वरुप राणा सड़क किनारे लघुशंका कर रहा था. तभी पिकअप वैन ने उसे धक्का मार दिया. जिसके बाद स्वरूण सामने खड़ी गाड़ी से टकरा गया. चालक ने गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया. लेकिन गांव के लोगों ने उसे पकड़ कर पोटका पुलिस के हवाले कर दिया. स्थानीय लोग उसे लेकर टीएमएच पहुंचे. वहीं घटना की सूचना घायल के परिवार के लोगों को दी गयी. जिसके बाद सभी टीएमएच पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version