घाघीडीह जेल से बंदी कर रहे फेसबुक अपडेट फोटो जेल नाम से सिटी में

– गुरुवार को तीन तसवीर अपलोड की गयी- एक तसवीर में झामुमो नेता उपेंद्र सिंह दिख रहे हैंसंवाददाता, जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल से बंदी अपना फेसबुक अकाउंट अपटेड कर रहे हैं. गुरुवार दोपहर 3 बजकर 2 मिनट पर सोनू कुमार मिश्रा के फेसबुक एकाउंट से जेल के अंदर की तीन तसवीर फेसबुक पर अपलोड की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 12:04 AM

– गुरुवार को तीन तसवीर अपलोड की गयी- एक तसवीर में झामुमो नेता उपेंद्र सिंह दिख रहे हैंसंवाददाता, जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल से बंदी अपना फेसबुक अकाउंट अपटेड कर रहे हैं. गुरुवार दोपहर 3 बजकर 2 मिनट पर सोनू कुमार मिश्रा के फेसबुक एकाउंट से जेल के अंदर की तीन तसवीर फेसबुक पर अपलोड की गयी. इन तसवीरों में 85 लोगों को टैग किया गया है. तसवीर गुरुवार को खींची गयी है. तसवीर में झामुमो नेता उपेंद्र सिंह दिख रहे है. फोटो अपलोड कर बंदी ने जेल की हाइटेक सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने के साथ बंदियों से मिलन के दौरान जमा तलाशी की व्यवस्था पर सवाल उठा दिये हैं. ज्ञात हो कि जिला प्रशासन और जेल प्रशासन की ओर से आये दिन जेल में छापामारी की जाती है, लेकिन पुलिस को छापामारी के दौरान फोन हाथ नहीं लगे. सोनू कुमार मिश्रा के नाम से खोले गये फेसबुक एकाउंट में सोनू ने अपना पता जुगसलाई और पढ़ाई लिखाई संत जोसेफ स्कूल और करीम सिटी लिखा है. यहां अपलोड की गयी एक तसवीर परमजीत सिंह (मृतक ) की है. दूसरी तसवीर में झामुमो नेता उपेंद्र सिंह दिख रहे हैं. एक तसवीर में फूल के आगे अपना दायां हाथ रखे हुए हैं. उनके दाहिने और बायें एक -एक लड़का खड़ा है. दाहिने तरफ खड़े युवक के सिर पर लाल रंग का टीका लगा हुआ है. पीछे दो अन्य लोग दिख रहे हैं. इसमें एक लड़का लाल रंग और दूसरा सफेद रंग का कपड़ा पहने हुए है.

Next Article

Exit mobile version