रघुनाथ के भाई विनोद की सीट बिगाड़ी
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान में संशोधन के लिए सीटों के निर्धारण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के भाई विनोद पांडेय की सीट भी बिगाड़ दी गयी है. विनोद पांडेय जिस सीट (साइंटिफिक सर्विसेज विभाग) से चुनाव जीत कर आते हैं, उस पर […]
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान में संशोधन के लिए सीटों के निर्धारण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के भाई विनोद पांडेय की सीट भी बिगाड़ दी गयी है.
विनोद पांडेय जिस सीट (साइंटिफिक सर्विसेज विभाग) से चुनाव जीत कर आते हैं, उस पर ग्लोबल के बदले निर्वाचन क्षेत्र (सेक्शन वाइज) के आधार पर चुनाव कराने का फैसला लिया गया है. विभाग के कमेटी मेंबर ओपी सिंह और शैलेंद्र राय ने उक्त सीट पर निर्वाचन क्षेत्र के आधार पर चुनाव कराने की मांग की थी.
हालांकि, वर्ष 2006 व 2009 में इस सीट पर ग्लोबल चुनाव हुआ था. वहीं, यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह के कई नजदीकी कमेटी मेंबरों की सीट के भी बदले जाने की सूचना है. इस सबको लेकर विरोध तेज हो सकता है. कमेटी मेंबरों में लामबंदी तेज हो गयी है. उधर, मंगलवार को संविधान संशोधन कमेटी की बैठक नहीं हुई.