शिक्षकों को प्रोन्नति
जमशेदपुर: जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों की लंबित मांग जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर मंगलवार को पूरी हो गयी. मंगलवार की शाम क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक नागेंद्र ठाकुर ने जिले के 1000 से अधिक शिक्षकों की प्रोन्नति को स्वीकृति दे दी. हाल ही में जिला शिक्षा अधीक्षक ने अनुमोदन के लिए […]
जमशेदपुर: जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों की लंबित मांग जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर मंगलवार को पूरी हो गयी. मंगलवार की शाम क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक नागेंद्र ठाकुर ने जिले के 1000 से अधिक शिक्षकों की प्रोन्नति को स्वीकृति दे दी. हाल ही में जिला शिक्षा अधीक्षक ने अनुमोदन के लिए संबंधित फाइल क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को भेजी थी. इसमें कुछ बिंदुओं पर आरडीडीइ ने डीएसइ से जानकारी मांगी थी.
1994 से कार्यरत शिक्षकों को लाभ
जिले में वर्ष 1994 से ग्रेड वन व टू का लाभ पा रहे 1000 शिक्षकों को अब ग्रेड थ्री का लाभ मिलेगा. ग्रेड थ्री में प्रोन्नति 2006 से लागू होगी. इसके साथ ही ग्रेड थ्री के पे बैंड के अनुसार प्रोन्नति पाने वाले शिक्षकों को वेतनमान में भी लाभ मिलेगा. शिक्षकों की यह मांग लंबे समय से लंबित थी. आरडीडीइ ने यह मांगद पूरी कर जन्माष्टमी का तोहफा दिया है.
अभय शंकर, जिला शिक्षा अधीक्षक
वर्षो से लंबित था मामला
शिक्षकों की प्रोन्नति का मामला वर्षो से लंबित था. प्राथमिक व मध्य विद्यालय शिक्षकों के विभिन्न संगठनों द्वारा समय-समय पर इसे लेकर धरना-प्रदर्शन किया जाता रहा है.
संघ ने जतायी खुशी
झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस निर्णय के लिए श्री ठाकुर को बधाई दी है. सचिव कृष्ण बिहारी सिंह ने कहा है कि लंबे समय से चली आ रही इस मांग के पूरा होने से शिक्षकों को नयी ऊर्जा मिलेगी.