दर्जनों निर्माणाधीन घर तोड़े गये

आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र व रेलवे लाइन के बीच जेएमटी ऑटो लि प्लांट टू के पास स्थित वन भूमि पर गुरुवार को चौथी बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिला प्रशासन के सहयोग से की गयी वन विभाग की इस कार्रवाई का नेतृत्व विभाग के डीएफओ डॉ वी भास्करन व गम्हरिया सीओ जितेंद्र मुंडा ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 7:08 AM
आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र व रेलवे लाइन के बीच जेएमटी ऑटो लि प्लांट टू के पास स्थित वन भूमि पर गुरुवार को चौथी बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिला प्रशासन के सहयोग से की गयी वन विभाग की इस कार्रवाई का नेतृत्व विभाग के डीएफओ डॉ वी भास्करन व गम्हरिया सीओ जितेंद्र मुंडा ने किया. दिन में करीब साढ़े 12 बजे दो जेसीबी व दल-बल के साथ पहुंचे अधिकारियों को यहां घर बनाकर निवास कर रहे लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ जेसीबी के आगे खड़ी हो गयीं. लोगों को काफी देर तक समझाया गया, लेकिन वे नहीं माने. अंत में जिन घरों में लोग निवास कर रहे थे, उन्हें छोड़कर निर्माणाधीन दर्जनों घरों तोड़ने पर सहमति बनी और ऐसे दर्जनों घरों को ध्वस्त कर दिया गया.

बास्कोनगर से भी हटेगा अतिक्रमण
डीएफओ के अनुसार पूरे जिला में 450 एकड़ वन भूमि पर अतिक्रमण है. सभी जगहों से अतिक्रण हटाया जायेगा. उन्होंने कहा कि बास्कोनगर में भी वन भूमि अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा.
जमीन घेर बेच रहे लोग
वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि यहां कुछ लोग जमीन घेर कर और घर बनाकर बेच रहे हैं. जिसके कारण वन भूमि का तेजी से अतिक्रमण हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version