खाद्य आपूर्ति को बनेगा निदेशालय

जमशेदपुर. खाद्य आपूर्ति के लिए अलग से निदेशालय बनाया जायेगा. इसके लिए पहल शुरू कर दी गयी है. अब तक निदेशालय नहीं बनाया गया था और न ही निदेशक की पदस्थापन हो पायी थी. इसको लेकर आवश्यक कदम उठाये गये हैं. निदेशालय बन जाने से खाद्य आपूर्ति सिस्टम को दुरुस्त किया जायेगा.... वहीं, विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 7:09 AM
जमशेदपुर. खाद्य आपूर्ति के लिए अलग से निदेशालय बनाया जायेगा. इसके लिए पहल शुरू कर दी गयी है. अब तक निदेशालय नहीं बनाया गया था और न ही निदेशक की पदस्थापन हो पायी थी. इसको लेकर आवश्यक कदम उठाये गये हैं. निदेशालय बन जाने से खाद्य आपूर्ति सिस्टम को दुरुस्त किया जायेगा.

वहीं, विभाग के कर्मचारियों और पदाधिकारियों का वर्षो से पेंडिंग वेतन पुनरीक्षण व प्रोमोशन को फाइनल किया जा रहा है. इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग का अलग से कैडर भी बनाया जा रहा है. ताकि, नये सिरे से कर्मचारियों और पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाया जाये और उसके बाद उनसे काम लिया जाये. बताते चलें कि आपूर्ति विभाग का अब तक कोई कैडर तक नहीं बना है और न ही इसके संवर्ग के कर्मचारियों का कोई प्रोमोशन ही हुआ है.

बंद राशन दुकान की तस्वीर वाट्सएप पर भेजें
राशनिंग विभाग की ओर से खाद्य आपूर्ति विभाग ने सभी लोगों से अपील की है कि अगर राशन दुकानें बंद होती हैं और किसी तरह का सामान नहीं दिया जा रहा है तो उसके वाट्सएप नंबर पर फोटो खींचकर भेज दी जाये. इसके बाद तत्काल राशन दुकान बंद करायी जायेगी.
रिलायंस फ्रेश की तर्ज पर होगी राशन दुकान
राशन दुकान की ब्रांडिंग करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है. इसी कड़ी में राशनिंग विभाग की ओर से यह निर्देश दिया गया है कि जो भी दुकानें होंगी, वह एक तरह की होंगी. लोग दूर से ही समझ जायेंगे कि वहां राशन दुकान है. रिलायंस फ्रेश की तर्ज पर ही एक तरह की दुकान बनायी जायेगी.