सदर अस्पताल : बायो केमेस्ट्री मशीन खराब, मरीज परेशान
– मरीजों को बाहर से कराना पड़ रहा जांच – 60 लाख रुपये में खरीदी गयी थी मशीन – एक बार में 100 मरीजों की होती है जांच संवाददाता, जमशेदपुर सदर अस्पताल में लगी फुली ऑटो एनालाइजर बायो केमेस्ट्री मशीन खराब होने के कारण मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है. मरीजों को बाहर […]
– मरीजों को बाहर से कराना पड़ रहा जांच – 60 लाख रुपये में खरीदी गयी थी मशीन – एक बार में 100 मरीजों की होती है जांच संवाददाता, जमशेदपुर सदर अस्पताल में लगी फुली ऑटो एनालाइजर बायो केमेस्ट्री मशीन खराब होने के कारण मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है. मरीजों को बाहर से जांच कराना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि दो साल पहले यह मशीन लगभग 60 लाख रुपये में खरीदी गयी थी. इस मशीन से एक बार में 100 से अधिक मरीजों की बायो केमिकल जांच हो सकती है. इस मशीन से होने वाली जांच का परिणाम बेहतर आता है. कार्ड के अभाव में नहीं हो रही है जांच अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि मशीन में लगा कार्ड खराब हो गया है. कार्ड लगने के बाद मशीन शुरू हो पायेगी. इसके लिए कंपनी को पत्र लिखा गया है. कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. उन्होंने बताया कि यहां डीवीसी विद्युत आपूर्ति करती है. इसके कारण पावर अप डाउन होता रहता है. इसके लिए स्टेबलाइजर की जरुरत है. स्टेबलाइजर नहीं होने के कारण मशीन का कार्ड खराब हो जा रहा है. इन रोगों की होती है जांच शुगर, लिवर फंक्शन टेस्ट, लिक्विड प्रोफाइल, यूरिन, क्रिटनिन, ब्लड ग्रुप टेस्ट, यूडीआरएल टेस्ट, किडनी, हार्ट का फंक्शन सहित अन्य 20 बीमारियों की.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










