महंगी या ब्रांडेड दवा लिखी, तो कार्रवाई
-अस्पताल में उपलब्ध दवा ही लिखने का आदेश-विशेष परिस्थिति में बाहर से दवा लेने को कहा जायेसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी ने अस्पताल के सभी स्तर के डॉक्टरों को अस्पताल में उपलब्ध दवा लिखने का आदेश दिया है. महंगी या ब्रांडेड दवा लिखने पर संबंधित चिकित्सकों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई भी […]
-अस्पताल में उपलब्ध दवा ही लिखने का आदेश-विशेष परिस्थिति में बाहर से दवा लेने को कहा जायेसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी ने अस्पताल के सभी स्तर के डॉक्टरों को अस्पताल में उपलब्ध दवा लिखने का आदेश दिया है. महंगी या ब्रांडेड दवा लिखने पर संबंधित चिकित्सकों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है. चिकित्सकों को लिखे पत्र में डॉ चौधरी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि अस्पताल में उपलब्ध दवाओं का उपयोग नहीं किया जाता है. उसके बदले मरीजों को बाहर से दवा लाने को कहा जाता है. इससे अस्पताल में रखी दवा खराब हो जाती है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर ही बाहर की दवा लिखें. वह भी सिर्फ जेनरिक होनी चाहिए, जिससे मरीज को सस्ती दवा उपलब्ध हो सके. हाल में अस्पताल का निरीक्षण करने आये स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा था कि कई चिकित्सक जेनरिक व अस्पताल में उपलब्ध दवा नहीं लिखते हंै. उसकी जगह बाहर की महंगी दवा लिखी जाती है.