फाउंड्री यूनियन मध्य विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित
फोटो स्कूल नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ईस्ट प्लांट बस्ती स्थित फाउंड्री यूनियन मध्य विद्यालय में विदाई सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जमशेदपुर 1 के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा थे. संदीप को स्टूडेंट ऑफ द इयर का अवॉर्ड उन्होंने पिछले सत्र में उम्दा प्रदर्शन करने […]
फोटो स्कूल नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ईस्ट प्लांट बस्ती स्थित फाउंड्री यूनियन मध्य विद्यालय में विदाई सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जमशेदपुर 1 के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा थे. संदीप को स्टूडेंट ऑफ द इयर का अवॉर्ड उन्होंने पिछले सत्र में उम्दा प्रदर्शन करने वाले कुल 55 छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान संदीप साह को स्टूडेंट ऑफ द इयर का अवॉर्ड, जबकि अलग-अलग गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए यलो हाउस को सर्वश्रेष्ठ हाउस का पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने आठवीं क्लास पास करने वाले छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद शाही ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया. धन्यवाद ज्ञापन शैलेंंद्र कुमार तिवारी ने किया. —–इन्हें भी मिले पुरस्कार निबंध लेखन : आकाश कुमार द्विवेदी भाषण प्रतियोगिता : श्वेता कुमारी वाद-विवाद : अजीत उपाध्याय चित्रांकन : शालु कुमारी रंगोली : रेड हाउस 100 मीटर दौड़ ( लड़का ) : राजनीति राजवाड़ 100 मीटर दौड़ ( लड़की ) : श्बनम कुमारी गणित दौड़ : संदीप साह सूई-धागा रेस : समरीता कुमारी चम्मच-गोली रेस : ज्योति कुमारी