भटकाने वाला बयान दे रहे मुख्यमंत्री : सेंगेल अभियान
जमशेदपुर. आदिवासी सेंगेल (सशक्तीकरण) अभियान ने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास स्थानीयता नीति पर भटकाने वाला बयान दे रहे हैं. एक विज्ञप्ति जारी कर अभियान के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू (जूनियर) और प्रदेश संयोजक सोनाराम सोरेन ने कहा कि अगर पूरे भारत की स्थानीयता नीति एक होती तो झारखंड हाइकोर्ट भी 27 नवंबर 2002 […]
जमशेदपुर. आदिवासी सेंगेल (सशक्तीकरण) अभियान ने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास स्थानीयता नीति पर भटकाने वाला बयान दे रहे हैं. एक विज्ञप्ति जारी कर अभियान के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू (जूनियर) और प्रदेश संयोजक सोनाराम सोरेन ने कहा कि अगर पूरे भारत की स्थानीयता नीति एक होती तो झारखंड हाइकोर्ट भी 27 नवंबर 2002 के अपने फैसले में झारखंड सरकार को स्थानीयता नीति को पुनर्परिभाषित करने का निर्देश देने की बजाय पूर्णत: खारिज कर देता. इन्होने कहा कि मुख्यमंत्री को संविधान के अनुच्छेद 16 (3) और 309 के प्रावधानों को देखना चाहिए. इन लोगों ने कहा कि भाजपा, जेवीएम और झामुमो अपने बयानों से भ्रमित करने की कोशिश न करें. आदिवासी मूलवासी ही झारखंडी हैं, और वे ही स्थानीय हैं. उन्हें सभी बहालियों में 90 फीसदी हिस्सा देना होगा.