कैरियर टिप्स : गुरप्रीत सिंह

फोटो फोल्डर से ले लेंगुरप्रीत सिंह, सब्जेक्ट एक्सपर्टफोटो एडिटिंग में है काफी स्कोप देखें तो हर फील्ड में कैरियर की संभावनाएं हैं. बस जरूरत है सही दिशा पहचानने की. फोटो एडिटिंग फील्ड की तरफ देखें तो इसमें युवा अच्छा कैरियर बना सकते हैं. अगर रुचि हो तो इस फील्ड में जरूर आगे बढ़ना चाहिए. अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 9:04 PM

फोटो फोल्डर से ले लेंगुरप्रीत सिंह, सब्जेक्ट एक्सपर्टफोटो एडिटिंग में है काफी स्कोप देखें तो हर फील्ड में कैरियर की संभावनाएं हैं. बस जरूरत है सही दिशा पहचानने की. फोटो एडिटिंग फील्ड की तरफ देखें तो इसमें युवा अच्छा कैरियर बना सकते हैं. अगर रुचि हो तो इस फील्ड में जरूर आगे बढ़ना चाहिए. अगर आप अच्छा फोटो एडिटर हैं तो अपना स्टूडियो तो खोल ही सकते हैं. बॉलीवुड में भी किस्मत आजमा सकते हैं. जी हां, बॉलीवुड में प्रोफेशनल फोटो एडिटर की खूब मांग है. अच्छा फोटो एडिटर बनने के लिए अभ्यास और अनुभव दोनों की तो जरूरत पड़ती ही है. अगर इस फील्ड में कैरियर बनाना है तो कई कोर्स मौजूद हैं. वैसे फोटो एडिटर बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं है. इसके बाद प्रोफेशनल पढ़ायी करने के लिए किसी इंस्टीट्यूट से इमेज एडिटिंग का कोर्स किया जा सकता है. इसके लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फोटोग्राफी, मुंबई और पोस्ट प्रोडक्शन इंस्टीट्यूट इन दिल्ली अच्छे संस्थानों में आते हैं. सो यहां से पढ़ायी की जा सकती है. अगर बाहर जाना नहीं चाहें तो शहर में रहकर भी किसी प्राइवेट इंस्टीट्यूट से इसके कोर्स किये जा सकते हैं. फोटो एडिटर का काम फैशन फोटो, थीम फोटो जैसी फोटो को एडिट करना होता है.

Next Article

Exit mobile version