इलाज के दौरान एक की मौत
जमशेदपुर. मानगो डिमना रोड में गुरुवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में घायल हुए ह्यूमपाइप छायानगर निवासी ठेका मजदूर लखन मुर्मू (20) की इलाज के दौरान शुक्रवार को टीएमएच में मौत हो गयी. वहीं, इसी घटना में घायल अन्य तीन लोगों की स्थित ठीक बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम चारों ठेका […]
जमशेदपुर. मानगो डिमना रोड में गुरुवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में घायल हुए ह्यूमपाइप छायानगर निवासी ठेका मजदूर लखन मुर्मू (20) की इलाज के दौरान शुक्रवार को टीएमएच में मौत हो गयी. वहीं, इसी घटना में घायल अन्य तीन लोगों की स्थित ठीक बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम चारों ठेका मजदूर काम खत्म कर दो मोटरसाइकिलों से घर जा रहे थे. दोनों बाइक चालक बाइक सटाकर बात करते हुए चल रहे थे, इसी दौरान दोनों में टक्कर हो गयी. घटना में लखन मुमू, फोगलू नामता, विशाल मंडल और साजन घायल हो गये. इन्हें टीएमएच ले जाया गया, जहां लखन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.