अंतर स्कूल टेबल टेनिस 18 से जेआरडी में
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से अंतर स्कूल टेबल टेनिस चैंपियनशिप 18 से 21 अप्रैल तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित किया जायेगा. सचिव उज्जवल कुमार चटर्जी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 13 अप्रैल तक प्रविष्टि टाटा स्टील खेल विभाग में अविनाश कुमार के पास जमा किया जा […]
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से अंतर स्कूल टेबल टेनिस चैंपियनशिप 18 से 21 अप्रैल तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित किया जायेगा. सचिव उज्जवल कुमार चटर्जी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 13 अप्रैल तक प्रविष्टि टाटा स्टील खेल विभाग में अविनाश कुमार के पास जमा किया जा सकता है. बालक व बालिका वर्ग के टीम चैंपियनशिप में दो एकल, एक युगल और दो उलट एकल मैच खेले जायेंगे. हर टीम में कम से कम दो और अधिकतम चार खिलाड़ी होंगे. कैडेट बालक व बालिका वर्ग के लिए जन्म तिथि एक जनवरी 2004 के बाद होना चाहिए. सब जूनियर बालक व बालिका वर्ग के लिए जन्म तिथि एक जनवरी 2001 के बाद तथा जूनियर बालक व बालिका के लिए जन्म तिथि एक जनवरी 1998 के बाद होना चाहिए. एक स्कूल एक से ज्यादा प्रविष्टि जमा कर सकता है. खिलाड़ी अपने से ऊपर उम्र के वर्ग में भाग ले सकता है. टीम के लिए प्रविष्टि शुल्क 150 रुपये, युगल के लिए 40 तथा एकल के लिए 20 रुपये प्रविष्टि शुल्क निर्धारित है.