64 का सर्वे हो स्थानीयता का आधार : कुड़मी सेना ( मनमोहन -4)
-डीसी कार्यालय पर धरने में शामिल होगी सेनाजमशेदपुर. गुरुदेव महतो की अध्यक्षता वाली कुड़मी सेना की एक बैठक मानगो कार्यालय में हुई. इसमें सरकार से मांग की गयी कि 1964 के सर्वे सेटलमेंट के आधार पर ही स्थानीयता को परिभाषित किया जाये. कुड़मी सेना ने कहा है कि स्थानीय संगठनों द्वारा 11 अप्रैल को उपायुक्त […]
-डीसी कार्यालय पर धरने में शामिल होगी सेनाजमशेदपुर. गुरुदेव महतो की अध्यक्षता वाली कुड़मी सेना की एक बैठक मानगो कार्यालय में हुई. इसमें सरकार से मांग की गयी कि 1964 के सर्वे सेटलमेंट के आधार पर ही स्थानीयता को परिभाषित किया जाये. कुड़मी सेना ने कहा है कि स्थानीय संगठनों द्वारा 11 अप्रैल को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना का सेना समर्थन करेगी और आंदोलन में साथ देगी. बैठक में राम प्रसाद महतो, नारायण महतो, सुमित महतो, दीपक महतो, बीरेंद्र महतो, शैलेंद्र महतो, मानिक महतो,जीतेंद्र महतो समेत अन्य शामिल थे.