सोनारी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कल
फोटो है हैरी काजमशेदपुर. अखिल झारखंड यूथ संघ रविवार को सोनारी दोमुहानी स्थित निर्मल बस्ती मैदान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगायेगा. इसमें सुबह दस से दोपहर दो बजे तक लोगों का इलाज व दवायें दी जायेंगी. शिविर में टीएमएच समेत कई अस्पतालों के चिकित्सक योगदान देंगे. यह जानकारी संघ के संरक्षक व टीएमएच के सर्जन […]
फोटो है हैरी काजमशेदपुर. अखिल झारखंड यूथ संघ रविवार को सोनारी दोमुहानी स्थित निर्मल बस्ती मैदान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगायेगा. इसमें सुबह दस से दोपहर दो बजे तक लोगों का इलाज व दवायें दी जायेंगी. शिविर में टीएमएच समेत कई अस्पतालों के चिकित्सक योगदान देंगे. यह जानकारी संघ के संरक्षक व टीएमएच के सर्जन डॉ अमल प्रकाश पात्रा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि शिविर में हर तरह की बीमारियों की जांच की जायेगी. लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जायेगा. उन्होंने शिविर में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद जतायी है. प्रेस कांफ्रेंस में संयोजक धनेश कर्मकार, धनंजय महतो, उत्तम महतो, माखन सिंह, राजू बाबा, कमल आदित्य, काजल दास, कार्तिक दास व कुमुद सिंह मौजूद थे.