चाईबासा व घाटशिला में ले सकते हैं
जरूरतमंद परिवारों को दें ङ्म500 भोजन भत्ता: झामुमो(फोटो हैरी 2)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्व सांसद सुमन महतो के नेतृत्व में झामुमो प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर एक महीने के अंदर जरूरतमंदों को सस्ती दर पर अनाज उपलब्ध कराने की मांग की है. वहीं, कहा है कि अनाज उपलब्ध कराने में […]
जरूरतमंद परिवारों को दें ङ्म500 भोजन भत्ता: झामुमो(फोटो हैरी 2)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्व सांसद सुमन महतो के नेतृत्व में झामुमो प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर एक महीने के अंदर जरूरतमंदों को सस्ती दर पर अनाज उपलब्ध कराने की मांग की है. वहीं, कहा है कि अनाज उपलब्ध कराने में असफल रहने पर परिवारों को प्रति महीने पांच सौ रुपये दर से भोजन भत्ते का भुगतान सीधे खाते में किया जाये. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि देश में खाद्य सुरक्षा कानून लागू है, इस कानून के तहत हर जरूरतमंद परिवार को प्रति माह पांच किलो अनाज सस्ती दर पर उपलब्ध कराया जाना है. ग्रामीण क्षेत्र में 75 व शहरी क्षेत्र के 50 प्रतिशत लोगों को सस्ती दर पर अनाज दिया जाना है, लेकिन राज्य सरकार ने कानून के अनुसार परिवारों को चिन्हित नहीं किया है. कानूनी अधिकार होने के बावजूद सरकार जरूरतमंदों को सस्ती दर पर अनाज उपलब्ध नहीं करा पा रही है. झामुमो के प्रतिनिधिमंडल में बाबर खान, अजय रजक, कालू गोराई, गुरमीत सिंह गिल समेत अन्य लोग शामिल थे.