कदमा न्यू फार्म एरिया में साईं महोत्सव आज से
(फोटो साईं महोत्सव के नाम से सेव है)जमशेदपुर. श्री साईं सेवा समिति की ओर से कदमा न्यू फार्म एरिया दुर्गापूजा मैदान में शनिवार से दो दिवसीय साईं महोत्सव होगा. इसकी शुरुआत सुबह छह बजे साईं बाबा के आह्वान के साथ होगी. शाम सात बजे स्थानीय कलाकार भजन प्रस्तुत करेंगे और रात दस बजे बाबा की […]
(फोटो साईं महोत्सव के नाम से सेव है)जमशेदपुर. श्री साईं सेवा समिति की ओर से कदमा न्यू फार्म एरिया दुर्गापूजा मैदान में शनिवार से दो दिवसीय साईं महोत्सव होगा. इसकी शुरुआत सुबह छह बजे साईं बाबा के आह्वान के साथ होगी. शाम सात बजे स्थानीय कलाकार भजन प्रस्तुत करेंगे और रात दस बजे बाबा की शैय्या आरती होगी. दूसरे दिन रविवार सुबह छह बजे बाबा की कांकड़ आरती से अनुष्ठान शुरू होगा. इसके बाद हवन, भजन, आरती व भोग वितरण होगा. शाम पांच बजे बाबा की पालकी यात्रा निकाली जायेगी, जो कदमा का भ्रमण कर वापस महोत्सव स्थल पहुंचेगी. शाम छह बजे से भजन संध्या होगी. इसमें संजीवा ग्रुप भजन प्रस्तुत करेगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, निरंजन वर्मा, सुमंत जेना, संतोष रजक, मनोज साव, धर्मेंद्र सोनकर, राजेश पांडेय, सुजीत, विजय, राजन, राजेश रजक, राकेश राव, अवेधेश, सतवीर, सुनील आदि तैयारियों में लगे हैं.