सबुज समाज की 12 दिवसीय प्रतियोगिता (फोटो दूबेजी)
ग्रुप ए में स्पैक्टर्म ग्रुप ने मारी बाजीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नटखट कृष्णा की बाल लीला नृत्य के जरिये सेव गर्ल चाइल्ड का संदेश दिया गया. नृत्य देख दर्शकों की आंखें नम हो गयीं. यह नजारा था सबुज कल्याण संघ में आयोजित ग्रुप डांस प्रतियोगिता का. 12 दिवसीय प्रतियोगिता के क्रम में शुक्रवार की प्रतियोगिता […]
ग्रुप ए में स्पैक्टर्म ग्रुप ने मारी बाजीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नटखट कृष्णा की बाल लीला नृत्य के जरिये सेव गर्ल चाइल्ड का संदेश दिया गया. नृत्य देख दर्शकों की आंखें नम हो गयीं. यह नजारा था सबुज कल्याण संघ में आयोजित ग्रुप डांस प्रतियोगिता का. 12 दिवसीय प्रतियोगिता के क्रम में शुक्रवार की प्रतियोगिता में 50 ग्रुप ने हिस्सा लिया. सभी ग्रुप ने अलग-अलग थीम पर नृत्य पेश किया. मौके पर डॉ मोनीदिपा दास और मधुमिता देवनाथ जज के रूप में उपस्थित रहे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में सबुज कल्याण संघ के सदस्यों का योगदान रहा. विजयी ग्रुप एप्रथम : स्पैक्टर्म ग्रुप द्वितीय : नृत्यांगनातृतीय : स्वरलिपि ग्रुप बी प्रथम : वांडर किड्स द्वितीय : निशांत डांस अकादमीतृतीय : फास्ट फॉर वर्ड ग्रुपग्रुप सीप्रथम : आहना एंड ग्रुपद्वितीय : संगीत समाज ग्रुपतृतीय : अनूप डांस स्टेप एवं आर्मपाली ग्रुपग्रुप डी प्रथम : स्वरलिपि ग्रुपद्वितीय : डायनामिक ग्रुपतृतीय : निवेदिता ग्रुप