खबर का असर : जेल से चल रहा फेसबुक बंद
– जेल प्रशासन ने शुरू की जांच, बंदियों से की पूछताछ संवाददाता, जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल से सोनू कुमार मिश्रा के नाम पर खोला गया फेसबुक एकाउंट बंद हो गया. प्रभात खबर में 10 अप्रैल को ‘घाघीडीह जेल से बंदी कर रहे फेसबुक अपटेड’ शीर्षक से खबर छपते ही फेसबुक एकाउंट बंद हो गया. गुरुवार […]
– जेल प्रशासन ने शुरू की जांच, बंदियों से की पूछताछ संवाददाता, जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल से सोनू कुमार मिश्रा के नाम पर खोला गया फेसबुक एकाउंट बंद हो गया. प्रभात खबर में 10 अप्रैल को ‘घाघीडीह जेल से बंदी कर रहे फेसबुक अपटेड’ शीर्षक से खबर छपते ही फेसबुक एकाउंट बंद हो गया. गुरुवार को सोनू कुमार मिश्रा के फेसबुक एकाउंट से जेल के अंदर की तीन फोटो फेसबुक पर अपलोड कर इसमें 85 लोगों को टैग किया गया था. तसवीर गुरुवार को खींची गयी थी. इधर जेल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकाशित फोटो में आये बंदियों से शुक्रवार को पूछताछ की.